कन्नौज: जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी में ब्लॉक स्तरीय आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. परियोजना निदेशक सुशील कुमार सिंह के आह्वान पर प्रमुख समाज सेवी रजनीकांत यादव जिला पंचायत सदस्य ने नवोदय कॉलेज पहुंचकर सेंटर पर ठहरे लोगों को लंच पैकेट नमकीन, फल व बिस्कुट वितरित किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
इस दौरान एडीओ एसबीआई एसके मिश्रा, डॉ महेंद्र भान सिंह आदि लोग मौजूद रहे. शिक्षाविद विवेक पाठक ने बीडी इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रवासियों को साबुन, तौलिया व लईया-चना वितरित किया. इसी कड़ी में जलेसर प्रधान अनिल कुमार सिंह ने हाजी तौफीक महाविद्यालय पहुंचकर प्रवासियों को साबुन तेल व सत्तू का वितरण किया.
कन्नौजः आइसोलेशन सेंटर में लोगों को वितरित की गई राहत सामग्री - kannauj news
कन्नौज में बने आईसोलेशन सेंटर पर लोगों को लंच पैकेट, नमकीन, फल व बिस्कुट वितरित किया. परियोजना निदेशक सुशील कुमार सिंह के आह्वान पर प्रमुख समाज सेवियों ने लोगों को भोजन व जरूरत की अन्य सामग्री वितरित की.
वितरित की गई राहत सामग्री
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से न निकलने की अपील भी की जा रही है. वहीं दूसरे राज्यों से लौटे लोगों को एहतियात के तौर पर जिले में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है.