कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरुआहार महतेपुरवा गांव निवासी एक ममेरा भाई अपनी बहन के खेत की बिक्री से प्राप्त दस लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. रुपये हड़पने के सदमे से पीड़िता की मां ने दम तोड़ दिया. न्याय न मिलने पर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के अनुसार, माली हालत ठीक न होने की वजह से मां ने दो बीघे खेत की बिक्री की थी. खेत की बिक्री से मिले रुपयों को मामा का लड़का झांसा देकर लेकर फरार हो गया है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरुआहार गांव निवासी संगीता देवी पुत्री राम दयाल मंगलवार को एसपी दफ्तर पहुंची. एसपी के न मिलने पर एएसपी डॉ. अरविंद कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. कहा है कि काफी समय पहले पिता की मौत हो गई थी. घर में कोई कमाई का जरिया न होने की वजह से उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. लिहाजा, मां चंद्रवती ने करीब तीन माह पूर्व फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति को दो बीघा खेत 10 लाख रुपये में बेचा था.
ममेरे भाई ने झांसा देकर हड़पे 10 लाख रुपये, पीड़िता ने ASP से लगाई की गुहार
रजिस्ट्री दफ्तर से ममेरा भाई मां को सही सलामत घर छोड़ने का झांसा देकर निकला था. रास्ते में उसकी की बातों में आकर मां ने रुपये दे दिए, जिसके बाद ममेरा भाई रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने एसपी से रुपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-द्रौपदी के चीरहरण के बाद कौरवों का हुआ था सर्वनाश, 6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री
रजिस्ट्री दफ्तर से ममेरा भाई पंकज मां को सही सलामत घर छोड़ने का झांसा देकर निकला था. रास्ते में मां ने उसकी की बातों में आकर रुपये दे दिए, जिसके बाद भाई पंकज रुपये लेकर फरार हो गया. आरोप लगाया है कि जब भाई से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसने पीड़िता को भगा दिया. रुपये चले जाने के सदमे में मां की भी मौत हो गई. मां की मौत के बाद भी भाई रुपये वापस नहीं दे रहा है. पीड़िता ने एएसपी से रुपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है. एएसपी ने मामले में पीड़िता को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए घर भेज दिया.