उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बस हादसे के मामले में अखिलेश यादव के एक्शन पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए बस हादसे के बाद अखिलेश यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रतिक्रिया दी थी. इस पर कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बसें कोई आज से थोड़ी न चलने लगी हैं. यह अखिलेश यादव के समय से चल रही हैं.

etv bharat
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.

By

Published : Jan 14, 2020, 5:02 PM IST

कन्नौज:जिले के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को समझना चाहिए कि हम लोग संस्कारी राजनैतिक दल और एक संस्कारी परिवार से आते हैं. निश्चित रूप से हम लोग कभी किसी महिला के लिए कोई भी अपशब्द का प्रयोग कर ही नहीं सकते.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.


'किसी प्रकार का कमेंट नहीं किया'
बीजेपी सांसद ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में डिंपल यादव या अन्य किसी महिला के लिए किसी प्रकार की चर्चा ही नहीं की, जो किसी को अभद्र लगे. अगर किसी प्रकार का कोई कमेंट उनकी नजर में है, जो मैंने दिया है, अभद्र हो तो उसको उजागर करना चाहिए.


'धमकी देकर क्या साबित करना चाहते हैं'
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस प्रकार से धमकी दे रहे हैं तो उनको एक बात समझना चाहिए कि वह तो पहले ही जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की सजा मुझे दे चुके हैं. मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे लगवा कर जेल भेज चुके हैं. धमकी देकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं.


सांसद ने किया पलटवार
कन्नौज में इससे अधिक भी करा सकते हैं तो ठीक है. उसके लिए भी हम लोग तैयार हैं. लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आज जो भी हूं जनता की वजह से हूं. उसमें आपका कोई योगदान नहीं है. निश्चित रूप से आपकी धमकियों से हम लोग डरने वाले नहीं हैं.


डॉक्टर से अभद्रता पर बोले सांसद
डॉक्टर से अभद्रता करने पर सांसद ने कहा कि सत्ता जाने के बाद इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत अच्छे से जानते होंगे, क्योंकि इस प्रकार के जितने भी माफिया हैं, उत्तर प्रदेश में चाहे बस माफिया हो, चाहे खनन माफिया हो, चाहे शराब माफिया हो उनके बड़े अच्छे सम्बन्ध अखिलेश यादव से रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कन्नौज: भाजपाइयों की भाषा सुधारेंगे अखिलेश यादव!

कन्नौज हादसे पर सरकार को जिम्मेदार बताने पर सांसद ने किया पलटवार
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, 'यह बसें कोई आज से थोड़ी न चलने लगी है. यह अखिलेश यादव के समय से चल रही हैं'. सांसद ने कहा कि जाइए आप सैफई, इटावा, औरैया देख लीजिए. यहां इस प्रकार की बसें चल रही होंगी, तो अखिलेश यादव के समय से चल रही होंगी. उन्हीं के समय पर ही उनको परमिट दिया गया है. इनके लोग ही इस प्रकार के धंधे में पूरी तरह से लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details