कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया. गांव को सील हुए आज लगभग एक सप्ताह होने जा रहा है, इसके बावजूद गांव में राशन वितरण नहीं किया गया. इससे ग्रामीणों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण जिला प्रशासन ने इस गांव को 15 अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने यहां घर-घर राशन पहुंचाने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन धीरे-धीरे आज एक सप्ताह होने जा रहा है अभी तक गांव में राशन वितरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस गांव की आबादी लगभग तीन हजार है.
जिला प्रशासन के सहायता उपलब्ध कराने की आस में धीरे-धीरे सात दिन का समय हो रहा है. इस दौरान हॉटस्पॉट घोषित होने के कारण लोग घर के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं, जबकि गांव के कई परिवार मेहनत-मजदूरी करके ही भरण पोषण करते हैं. घरों में रखा हुआ राशन भी खत्म हो गया है.
कन्नौज: हॉटस्पॉट गांव में नहीं हुआ राशन का वितरण, ग्रामीण परेशान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया. गांव को सील हुए एक सप्ताह होने जा रहा है, इसके बावजूद गांव में राशन वितरण नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है.
लेकिन इन लोगों तक जिला प्रशासन की ओर से राशन की सहायता नहीं पहुंची है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर परिवारों के सामने परिवार का पेट भरना मुश्किल होने लगा है. इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला का कहना है कि कोटेदार को गांव में घर-घर राशन वितरण के निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
ग्राम प्रधान विनोद यादव ने बताया कि ग्राम बहादुरपुर में अभी राशन वितरण नहीं हो सका है. इस गांव को छोड़कर असालतनगर सहित सभी मजरों में राशन वितरण करवाया जा चुका है. आज से बहादुरपुर गांव में वितरण शुरू करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-यूपी में 8 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1192 पहुंचा