उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों में कर रहा राशन वितरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों और जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण का कार्य कर रहा है. संस्था इस कार्य में 28 मार्च से ही जुटी हुई है.

गरीबों में राशन वितरण का किया गया कार्य
गरीबों में राशन वितरण का किया गया कार्य

By

Published : May 8, 2020, 3:35 PM IST

कानपुर: लॉकडाउन होने के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं जनपद में मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने शास्त्री नगर में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया. कुछ दिन पूर्व इस संस्था ने गुंजन बिहार, विश्व बैंक, बर्रा में 10 दिन का सामान वितरित किया था.

जरूरतमंदों में बांटा जा रहा राशन
संस्था के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि संस्था की रसोई 28 मार्च से 30 अप्रैल तक शास्त्री नगर से जरूरतमंदों को लंच पैकेट देती रही. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की वजह से लंच पैकेट वितरिति करने का कार्य प्रभावित होने लगा था.

गरीबों में राशन वितरण का किया गया कार्य

उन्होंने कहा कि संस्था के सलाहकार भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह से बात करने के बाद राशन वितरण देने की रूपरेखा तय की गई. जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, उन्हें राशन वितरण किया जा रहा है.

राशन वितरण करने वालों में संस्था अध्यक्ष रामनरेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह , महामंत्री सतीश शुक्ला, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा ,अनमोल सिंह ,आकाश गुप्ता, मनोज भदोरिया ,अजीत श्रीवास्तव आदि थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details