उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: रेप के आरोपी की मौत के बाद दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास - कन्नौज रेप मामला

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसने यह कदम जेल में बंद रेप के आरोपी के आत्महत्या करने की सूचना पर उठाया. पुलिस ने रेप के आरोपी को 24 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया था.

कन्नौज
कन्नौज

By

Published : May 7, 2022, 6:45 AM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी के आत्महत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बता दें कि बीते एक मई की देर शाम को दुष्कर्म के आरोप में बंद छात्र ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अभिनव उर्फ प्रखर गुप्ता को पुलिस ने 24 मार्च 2022 को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे जेल भेज दिया था. एक मई की देर शाम आरोपी ने जेल में ऊपरी तल के बैरकों के पानी की निकासी वाली पाइप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, पीड़िता गांव छोड़कर परिवार के साथ तालग्राम कस्बा में रह रही थी.

यह भी पढ़ें:महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

बताया जा रहा है कि पीड़िता शुक्रवार को फर्रुखाबाद में रिश्तेदारी में एक बारात में शामिल होने गई थी. वहीं, पर आरोपी के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर शुक्रवार देर शाम पीड़िता ने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजन गंभीर हालत में पीड़िता को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सैफई मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details