कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी के आत्महत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बता दें कि बीते एक मई की देर शाम को दुष्कर्म के आरोप में बंद छात्र ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अभिनव उर्फ प्रखर गुप्ता को पुलिस ने 24 मार्च 2022 को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे जेल भेज दिया था. एक मई की देर शाम आरोपी ने जेल में ऊपरी तल के बैरकों के पानी की निकासी वाली पाइप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, पीड़िता गांव छोड़कर परिवार के साथ तालग्राम कस्बा में रह रही थी.