कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने घर से भगा कर ले जाने और दुष्कर्म कर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पकड़िया टोला निवासी अख्तर पुत्र खालिद ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया. गैर समुदाय का होने की वजह से उसने भागकर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप लगाया गया है कि युवक उसको शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया. इसके बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के बाद छोड़ दिया गया. शादी करने का दवाब बनाने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.