कन्नौज : यूपी के कन्नौज में रेलवे विभाग के कर्मचारी किस तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसकी सच्चाई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर बता रही है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान पूछताछ केंद्र पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बेपरवाह होकर नींद में मस्त थे.
कन्नौजः यात्री परेशान, पूछताछ केंद्र में सोते हैं रेलवे कर्मचारी - kannauj railway staff
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में रेलवे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से बेपरवाह होकर सोने में मस्त हैं. ऐसा ही एक वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुआ है. वहीं इसपर जिम्मेदार अपनी जिम्मदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.
ड्यूटी के दौरान सोते हुए रेल कर्मचारी.
ड्यूटी के दौरान सो रहे रेलवे कर्मचारी
- कर्मचारी का सोते हुए वीडियो कन्नौज रेलवे स्टेशन का है.
- पूछताछ केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी महेश चन्द्र कश्यप नीद फरमा रहे थे.
- परेशान यात्री आस-पास मडरा रहे थे, लेकिन ये जनाब बेपरवाह होकर नींद का मजा लेने में मस्त थे.
- काफी देर तक यह नजारा चलता रहा, कर्मचारी साहब सोते रहे और लोग देखते रहे.
क्या बोले जिम्मेदार
- इस बारे में जब स्टेशन मास्टर राजीव से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.
- स्टेशन मास्टर ने इस बात को तो कबूल किया कि ड्यूटी के दौरान सोना गैरजिम्मेदाराना है, लेकिन उन्होंने इसपर कार्रवाई या उच्चाधिकारियों से बात करने के संबध में कुछ नहीं कहा.
Last Updated : May 11, 2019, 11:45 PM IST