कन्नौज:समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां तीसरे दिन भी आयकर की टीम की छापेमारी जारी है. टीम को एमएलसी के मुम्बई स्थित आवास से दो करोड़ का कैश मिला है. जबकि एक अन्य इत्र कारोबारी के घर से टीम को साढ़े तीन करोड़ कैश मिले हैं. साथ ही सोना व ज्वैलरी भी मिलने की चर्चा है. टीम ने बरामद कैश व गोल्ड को स्टेट बैंक में जमा करा दिया है.
सूत्रों की माने तो टीम को एमएलसी के घर से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. वहीं, शनिवार को देर शाम टीम एमएलसी को घर से कारखाने पर ले जाकर घंटों पूछताछ की थी. हालांकि अभी तक किसी भी बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 35 स्थानों पर चल रही छापेमारी में से 15 स्थानों पर कार्रवाई खत्म कर दी गई है. फिलहाल 20 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है.
क्या है पूरा मामला
टैक्स चोरी के शक में बीते शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा था. लगातार तीसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है. एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित आवास से अभी तक कोई अघोषित नकदी नहीं मिली है. सूत्रों की माने तो मुंबई स्थित आवास से टीम को दो करोड़ की नकदी मिली है.