उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीयूष जैन के आवास से कड़ी सुरक्षा के बीच 19 करोड़ कैश लेकर निकली एसबीआई की टीम - डीजीजीआई की टीम

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पांचवें दिन छापेमारी जारी है. वहीं, उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई की टीम की मौजूदगी में नोटों की गिनती की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसके आवास से लगातार नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है.

19 करोड़ कैश लेकर निकली एसबीआई की टीम
19 करोड़ कैश लेकर निकली एसबीआई की टीम

By

Published : Dec 28, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 2:04 PM IST

कन्नौज:इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर पांच दिनों से चल रही छापेमारी अंतिम चरण पर पहुंच गई है. आखिरकार नोटों की गिनती पूरी होने के बाद मंगलवार को एसबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच चार बक्सों में करीब 19 करोड़ रुपये लेकर एसबीआई की शाखा में पहुंचे. नोट गिनने वाली मशीनें भी वापस भेज दी गई है. लेकिन डीजीजीआई की टीम अभी घर में मौजूद है. टीम को आवास से 19 करोड़ कैश, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल के अलावा कई प्रॉपर्टियों के दस्तावेज मिले है. फिलहाल टीम की ओर से कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है.

क्या है पूरा मामला

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां टैक्स चोरी के शक में जीएसटी टीम ने 22 दिसम्बर को कानपुर वाले आवास पर टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपये मिले थे. उसके बाद टीम ने 24 दिसम्बर को कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा था. यहां पर टीम को जांच करते हुए आज पांच दिन हो गए है. मंगलवार को नोटों की गिनती पूरी होने पर एसबीआई की टीम चार बक्सों में करीब 19 करोड़ रुपए लेकर गई है. जो शहर के सरायमीरा स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचाया गया है. वहीं टीम की ओर जारी किए गए प्रेस नोट में पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिलने की बात कही गई है. कैश जाने के बाद भी डीजीजीआई की टीम अभी भी आवास में मौजूद है.

19 करोड़ कैश लेकर निकली एसबीआई की टीम

इसे भी पढ़ें - 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन के लिए भारी उत्साह, पंजीकरण कराने के लिए उमड़ी भीड़

छह करोड़ की कीमत बताई जा रही चंदन ऑयल की

आवास से मिले 600 किलो चंदन ऑयल की कीमत करीब छह करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिसकी बाजार में 90 हजार रुपए प्रति किलो कीमत बताई जा रही है. टीम को घर से मिले कंपाउंड व चंदन ऑयल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 28, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details