उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन - कन्नौज में धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तब वह उग्र प्रदर्शन करेंगे.

धरना
धरना

By

Published : Jan 16, 2021, 10:55 PM IST

कन्नौज : 13 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मांग की है कि सभी शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. चयन बोर्ड अधिनियम की धारा यथावत रखी जाए. साथ ही 2014 से बंद किया गया सामूहिक बीमा दोबारा शुरू कराए जाने की मांग की गई. मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारी डीआईओएस दफ्तर के बाहर पहुंचे. पदाधिकारियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. बाद में डीआईओएस राजेंद्र बाबू को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा. मांग की गई है कि सभी शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को यथावत रखी जाए. महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की सुविधा को अनिवार्य रूप से अनुमन्य कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. 50 साल की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए. आउटसोर्सिंग, संविदा, निजीकरण को तत्काल बंद किया जाए. साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details