उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: नगर पालिका अध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का सभासदों ने दिया प्रस्ताव

यूपी के कन्नौज जिले में नगर पालिका के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है. सभासदों ने पालिकाध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव सोमवार को अधिशासी अधिकारी को सौंपा. साथ ही नगर पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया.

नगरपालिका अध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव
नगरपालिका अध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव

By

Published : Aug 26, 2020, 5:27 PM IST

कन्नौज:नगर पालिका अध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव सोमवार को सभासदों ने पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सौंपा है. केके इंटर कॉलेज में हुई नगर पालिका की बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करने के सभासदों ने आरोप भी लगाए.

गोशालाओं की देखभाल के लिए गठित की जाएगी पांच सदस्यीय टीम
सभासदों, कर्मचारियों और चेयरमैन के बीच विवादों के कारण नगर पालिका इन दिनों अखाड़ा बनी हुई है. इन्हीं विवादों के चलते सोमवार को नगर पालिका की केके इंटर कॉलेज में हुई बैठक में सभासदों ने मोर्चा खोल दिया. जहां सभासद मंदीप कटियार, मनीष राठौर, अनुराग मिश्रा, पूनम अवस्थी, कामिनी देवी, अनिल कुमार, सुधांशू पाठक, वीरपाल यादव, रानी देवी, शबाना आदि लोगों ने पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री पर मनमानी करने और प्रभारी के पद से संजीव सैनी को हटाने के खिलाफ आवाज उठाई. सभासदों ने कहा कि संजीव ईमानदारी से अपना काम कर रहे थे, फिर उनको हटाने का क्या मकसद है.

उठी मोबाइल टीम समाप्त करने की मांग
इसके अलावा पालिका में मानक के अनुरूप सफाई कर्मी हैं. लिहाजा मोबाइल टीम समाप्त की जाए. साथ ही एक बोर्ड मीटिंग से दूसरी बोर्ड मीटिंग तक पालिकाध्यक्ष को 1 लाख रुपये से अधिक खर्च करने का अधिकार नहीं होगा. पालिका क्षेत्र में चल रहीं गोशालाओं की देखभाल के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की जाए, जिससे गोशाला सुचारू रूप से चल सके. इन सभी प्रस्ताव को सभासद मंदीप कटियार ने बैठक में पढ़कर सुनाया और फिर अधिशाषी अधिकारी को सौंप दिया. सभासदों के इस प्रस्ताव को लेकर जब पालिका के अधिशाषी अधिकारी का पक्ष जानने को फोन कॉल की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details