कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो सगे भाईयों की पुलिस ने संपत्ति जब्त कर ली है. पुलिस ने गांव में मुनादी करवाकर घर के बाहर जब्ती का बोर्ड लगाकर करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. एक भाई के खिलाफ दस तो दूसरे खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा 25 नवम्बर को दोनों भाईयों ने मिलकर ग्राम प्रधान के पिता को गोली मार दी थी.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी मुकीम अली और कलीम पुत्रगण मुस्तकीम अली के खिलाफ सदर कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक मुकीम के खिलाफ 10 तो कलीम के खिलाफ 8 मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों भाईयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत दोनों आरोपी भाईयों की सम्पत्ति जब्त की है. सदर कोतवाली पुलिस ने पहले सदर एसडीएम पवन मीणा और सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत गांव में ढोल नगाड़े के साथ मुनादी करवाई. इसके बाद पुलिस ने घर पर संपत्ति जब्ती बोर्ड लगवा दिए है.