उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के आरोपी दो सगे भाईयों की 30 लाख की संपत्ति जब्त - Property seized in Kannauj

कन्नौज के सारोतोप गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो सगे भाईयों की पुलिस ने संपत्ति जब्त कर ली है. साथ ही मुनादी करवाकर घर के बाहर जब्ती का बोर्ड भी लगाया है.

30 लाख की संपत्ति जब्त
30 लाख की संपत्ति जब्त

By

Published : Nov 27, 2022, 3:44 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो सगे भाईयों की पुलिस ने संपत्ति जब्त कर ली है. पुलिस ने गांव में मुनादी करवाकर घर के बाहर जब्ती का बोर्ड लगाकर करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. एक भाई के खिलाफ दस तो दूसरे खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा 25 नवम्बर को दोनों भाईयों ने मिलकर ग्राम प्रधान के पिता को गोली मार दी थी.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी मुकीम अली और कलीम पुत्रगण मुस्तकीम अली के खिलाफ सदर कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक मुकीम के खिलाफ 10 तो कलीम के खिलाफ 8 मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों भाईयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत दोनों आरोपी भाईयों की सम्पत्ति जब्त की है. सदर कोतवाली पुलिस ने पहले सदर एसडीएम पवन मीणा और सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत गांव में ढोल नगाड़े के साथ मुनादी करवाई. इसके बाद पुलिस ने घर पर संपत्ति जब्ती बोर्ड लगवा दिए है.

बीते 25 नवम्बर 2021 को ग्राम प्रधान नूर आलम के पिता नफीस नमाज पढ़ने जा रहे थे. तभी दोनों भाइयों ने मिलकर उन्हें गोली मार दी थी. दोनों भाई हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में बेटी की आज आनी थी बारात, पिता ने कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details