कन्नौज: जिला अस्पताल में एक निजी कम्पनी की ओर से कार्य कर रहे कर्मचारियों की नौकरी अब खतरे में आ गयी है. जिसपर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरु कर दी. हड़ताल होते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. मांगे न पूरी होने पर कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे.
कर्मचारियों की हड़ताल से अस्पताल में हड़कंप
कन्नौज के जिला चिकित्सालय में यूपीएचएसएसपी परियोजना को बढ़ाने की मांग को लेकर टेक्निकल एंड मेडिकल कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि नवम्बर 2015 से वे एक निजी कम्पनी के अन्तर्गत जिला अस्पताल में कार्यरत हैं. यूपीएचएसएसपी द्वारा एक परियोजना चलाई गयी थी जिसमें अस्पतालों को एनएपीएच एप्रूव कराने के लिए ओडी टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, स्टोर कीपर और रजिस्ट्रेशन क्लर्क जैसे पदों का सृजन किया गया था. जिसके अन्तर्गत अब हम लोगों को एक महीने पहले नोटिस दिया गया है, जिसमें 1 से 30 सितम्बर तक का नोटिस पीरियड दिया गया है. जिसके बाद हमारी कार्य अवधि को समाप्त करने की बात कही गयी है. हमलोगों को पालन पोषण मुश्किल हो जायेगा तथा अस्पताल में जो कार्य हो रहा है वह भी पूर्णरूप से बाधित होने की संम्भावनाएं हैं.