उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Kannauj : श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 21 श्रद्धालु घायल

कन्नौज जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई (Accident In Kannauj). हादसे में 21 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु फिरोजाबाद जिले पैढ़त गांव स्थित जखई देवता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Jan 15, 2023, 10:07 AM IST

कन्नौजः फिरोजाबाद जिले पैढ़त गांव स्थित जखई देवता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगम मंडी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 21 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. श्रद्धालुओं के मुताबिक बस के स्टाफ ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में ड्राइवर बस चला रहा था. बस में करीब 50 लोग सवार थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, कन्नौज जिला के अलग-अलग गांव से करीब 50 श्रद्धालुओं का जत्था फिरोजाबाद जनपद के पैढ़त गांव स्थित जखई देवता के दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को प्राइवेट बस से वापस घर लौट रहे थे. बस छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगम मंडी के पास लड़ैता गांव से सामने पहुंची, तभी घना कोहरा होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य किया. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे में लच्छीरामपुर गांव निवासी विवेव (18), दुर्गेश (28), मिरगावां निवासी वसंती (70), रीता (35), छिबरामऊ के जेरकिला निवासी ऋषभ (2), प्रमोद (30), अन्नपूर्णा (60), गुरसहायगंज निवासी राजकुमार (50), नन्ही देवी (60), परशुराम (27), पूजा (23), प्रिंस (4), प्रांसी (1.5), जलालाबाद निवासी मीना देवी (50), अनुराधा (26), महमूदपुर निवासी शीलू (20), पुष्पा देवी (50), उमेश (50) के अलावा तिर्वा के नौसारा गांव निवासी आलोक (20) व सचिन यादव (25) गंभीर रूप से घायल हो गए.

श्रद्धालुओं के मुताबिक बस में करीब 50 लोग मौजूद थे, जिसमें दो ड्राइवर व दो कंडक्टर थे. चारों लोगों ने बेबर में शराब पीकर पहले आपस में मारपीट की थी. इसके बाद शराब के नशे में ही गाड़ी चलाने लगे. शराब के नशे में बस चलाने से मना किया, लेकिन वह लोग नहीं माने. बताया कि ड्राइवर नशे में था. बस की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. रामगंज निवासी राज कुमार एजेंट के तौर पर बस किराए पर लेकर गए थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details