कन्नौजः फिरोजाबाद जिले पैढ़त गांव स्थित जखई देवता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगम मंडी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 21 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. श्रद्धालुओं के मुताबिक बस के स्टाफ ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में ड्राइवर बस चला रहा था. बस में करीब 50 लोग सवार थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, कन्नौज जिला के अलग-अलग गांव से करीब 50 श्रद्धालुओं का जत्था फिरोजाबाद जनपद के पैढ़त गांव स्थित जखई देवता के दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को प्राइवेट बस से वापस घर लौट रहे थे. बस छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगम मंडी के पास लड़ैता गांव से सामने पहुंची, तभी घना कोहरा होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य किया. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.