उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवारी भरने से रोकने पर प्राइवेट बस चालक ने होमगार्ड को कुचलने का किया प्रयास - कन्नौज पुलिस

यूपी के कन्नौज में बीच सड़क पर बस में सवारी बैठाने से रोकने को लेकर बस चालक और होमगार्ड में विवाद हो गया. इस दौरान बस चालक ने होमगार्ड पर बस चढ़ाने की भी कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया.

कन्नौज पुलिस
कन्नौज पुलिस

By

Published : Apr 28, 2021, 2:18 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित बस स्टैंड के बाहर प्राइवेट बस चालक को सवारियों को बैठाने से मना करना होमगार्ड को महंगा पड़ गया. नाराज बस चालक ने होमगार्ड पर बस चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर कंडक्टर और अन्य साथियों को बुलाकर होमगार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. ट्रैफिक पुलिस और अन्य लोगों ने बीच बचाव करके होमगार्ड को बचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया.

जानें पूरा मामला

शहर के जीटी रोड स्थित सरायमीरा में बस स्टैंड होने की वजह से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है. शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की ड्यूटी रहती है. मंगलवार को होमगार्ड यदुवीर सरायमीरा बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक प्राइवेट बस रोडवेज बस स्टैंड के बाहर खड़ी होकर सवारियों को बैठा रही थी. जाम की स्थिति बनने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ड्राइवर को सवारियों को भरने से मना किया. इस पर बस चालक ने होमगार्ड पर बस चढ़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया. विरोध करने पर ड्राइवर ने कंडक्टर और अन्य साथियों को बुलाकर होमगार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. होमगार्ड को पिटता देख ट्रैफिक पुलिस के जवान और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर होमगार्ड यदुवीर को बचाया.

मारपीट की सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी इंचार्ज कमल भाटी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट कर रहे बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details