उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज जिला जेल में परिजनों से नहीं मिल सकेंगे बंदी, फोन पर होगी बात - corona news

कन्नौज में जिला जेल में निरूद्व बंदियों से उनके परिवार की मुलाकात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अब कारागार में स्थापित पीसीओ के माध्यम से उनके परिजनों की फोन पर बात कराने की सुविधा जारी रहेगी.

kannauj news
जिला कारागार कन्नौज

By

Published : Apr 1, 2020, 8:14 AM IST

कन्नौजः कोरोना आपदा को देखते हुए 31 मार्च तक जिला जेल के बंदियों से मुलाकात करने के लिए पाबंदी लगाई गई थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन का समय 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर लगाई गई पाबंदी भी अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गई है.

बंदियों से मुलाकात पर रोक
अनौगी स्थित जिला जेल अधीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन होने के कारण महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला जेल में निरूद्व बंदियों से उनके परिवार की मुलाकात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र
पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके तहत बंदियों को कारागार में स्थापित पीसीओ के माध्यम से उनके परिजनों की फोन पर बात कराने की सुविधा जारी रहेगी. यह सुविधा बंदियों को तब ही मिल सकेगी जब वह पूर्व की भांति फोन पर बात करने के लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details