उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी पर आए कैदी ने हाथ की नस काटकर जान देने का किया प्रयास - पेशी पर आए कैदी ने हाथ की नस काटी

कन्नौज जिला एवं सत्र न्यायालय (Kannauj District and Sessions Court) में पेशी पर आए कैदी ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की. गैंगरेप मामले में पेशी पर आया था आरोपी युवक. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती.

कन्नौज में कैदी ने हाथ की नस काटी
कन्नौज में कैदी ने हाथ की नस काटी

By

Published : Nov 17, 2021, 7:58 PM IST

कन्नौज : जिला एवं सत्र न्यायालय (Kannauj District and Sessions Court) में पेशी पर आए बंदी ने पुलिस अभीरक्षा में हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में गंभीर हालत में बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद, बंदी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बता दें, पुलिस ने कुछ माह पहले पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत आरोपी को जेल भेजा था. इस घटना से जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव निवासी अनुज तिवारी पुत्र श्याम तिवारी व उसके दोस्त पर शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोप लगाया गया था कि अनुज व उसके दोस्त ने स्कूटी सिखाने की बात कहकर नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गए थे. उसके बाद लोहिया पार्क के नजदीक एक नलकूप के पास दोनों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत जिला जेल भेज दिया था. उक्त मामले को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई चल रही है. बुधवार को अनुज तिवारी पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर आया था. यहां पर उसे किसी तरह से ब्लेड मिल गया. उसने आत्महत्या करने की मंशा से अपने हाथ की नसें काट ली. नस कटने के बाद वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें-भाजपा पर अखिलेश का निशाना, कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा की देन, बीजेपी केवल फीता काटती है

बंदी द्वारा नस काटकर आत्महत्या करने के प्रयास की खबर से कोर्ट में हड़कंप मच गया. अधिवक्ताओं समेत अन्य लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. अभिरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में बंदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद, उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही आरोपी युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details