कन्नौज : जिला एवं सत्र न्यायालय (Kannauj District and Sessions Court) में पेशी पर आए बंदी ने पुलिस अभीरक्षा में हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में गंभीर हालत में बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद, बंदी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बता दें, पुलिस ने कुछ माह पहले पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत आरोपी को जेल भेजा था. इस घटना से जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव निवासी अनुज तिवारी पुत्र श्याम तिवारी व उसके दोस्त पर शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोप लगाया गया था कि अनुज व उसके दोस्त ने स्कूटी सिखाने की बात कहकर नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गए थे. उसके बाद लोहिया पार्क के नजदीक एक नलकूप के पास दोनों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.