कन्नौज: जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की बीते दिनों अचानक तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बंदी को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. रविवार को इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई. बंदी की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बंदी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
इलाज के दौरान बंदी की मौत, सांस लेने में हो रही थी समस्या - उम्रकैद की सजा
यूपी के कन्नौज जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बंदी की बीते दिनों अचानक तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने 20 मई को उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था.
क्या है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के गढ़िया सकरहानी निवासी गजेंद्र सिंह (77) पुत्र गंगा सिंह को हत्या के मामले में 16 नवम्बर 2019 को अनौगी गांव स्थित जिला कारागार में विचारधीन बंदी के रूप में निरूद्ध किया गया था. जिसके बाद 18 नवम्बर 2019 को कोर्ट ने गजेंद्र सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. तब से वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अचानक तबियत बिगड़ने पर बंदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने 20 मई को उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. रविवार को इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया. बंदी की मौत होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आकाश ने मामले की जानकारी जेल प्रशासन को दी. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने मृतक बंदी के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
दो दिन पहले भी हुई थी एक बंदी की मौत
दो दिन पहले भी सांस लेने की दिक्कत होने पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ला निवासी सलाउद्दीन उर्फ खूंटी (37) पुत्र बस्सू खां उर्फ बशीरूद्दीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी. कोर्ट ने उसको उम्र कैद की सजा सुनाई थी.