उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गरीबों की मदद के लिए प्रमुख सचिव ने डीएम को लिखा पत्र - सचिव ने डीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को एक पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया कि गरीब ग्रामीणों की आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करे.

प्रमुख सचिव ने डीएम को लिखा पत्र
प्रमुख सचिव ने डीएम को लिखा पत्र

By

Published : Jun 11, 2020, 10:22 AM IST

कन्नौज: ग्रामीणों के आर्थिक संकट को देखते हुए प्रमुख सचिव ने डीएम को एक पत्र भेजा है. पत्र में ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही गई है. साथ ही ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से पांच हजार रुपये मुहैया कराई जाए.

अंत्येष्टि के लिए करें आर्थिक मदद
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने एक पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में किसी भी गरीब परिवार को किसी सदस्य के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करने के लिए सरकार की ओर से 5,000 रुपये अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) के लिए दी जाए.

गरीब परिवारों की की जाए आर्थिक मदद
गरीब परिवार की भूख के लिए ग्राम पंचायत एक हजार रुपये की तत्काल आर्थिक मदद करेगी. जिन गरीब परिवारों के पास आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है, ऐसे परिवारों को एक बार में दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. पात्रता के हिसाब से राशन कार्ड भी बनाया जाएगा.

निराश्रित परिवारों की सहायता
मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन से पत्र आने के बाद सभी एसडीएम व वीडियो को भेज दिया गया है. पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीब, निराश्रित परिवारों को भुखमरी की हालत या बीमारी और अंतिम संस्कार के लिए राज्य वित्त आयोग से प्राप्त बजट से आर्थिक सहायता दी जाएगी.

गड़बड़ी पर की जाएगी कार्रवाई
इससे संबंधित प्रयास करने वाले ग्राम सचिव, प्रधान अपने एसडीएम और वीडियो को बात की जानकारी जरूर दें. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इलाज व अंतिम संस्कार में गरीबों को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक योजना के हिसाब से दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details