उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - wife kills husband in kannauj

कन्नौज में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने प्राचार्य की हत्या का आरोपी उनकी पत्नी पर लगाया है. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

principal murdered in his house
घर में प्रिंसिपल की हत्या

By

Published : Nov 27, 2020, 1:16 PM IST

कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव निवासी देवांशु समाज कल्याण महाविद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वह भाउलपुर में एक विद्यालय भी संचालित कर रहे थे. शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौत के समय पत्नी सीमा दूसरे कमरे में मौजूद थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा, सौरिख थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटनास्थल पर फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया और घटना स्थल से अहम सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है.परिजनों का आरोप है कि प्राचार्य की पत्नी ने ही उनकी हत्या करवाई है.

'पत्नी ने दूसरे के नाम कर दी थी वसीयत'
मृतक के चाचा ने बताया कि इंद्रपाल और उसकी पत्नी सीमा के बीच विवाद चल रहा था. सीमा प्राथमिक विद्यालय चिकनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले सीमा ने अपनी वसीयत अशोक नाम के लड़के के नाम कर दी थी. नरेंद्र को जानकारी होने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद वसीयत बच्चों के नाम करवा दी गई थी.

'पत्नी ने करवाई चार लोगों के साथ मिलकर हत्या'
मृतक के भाई डॉक्टर अश्वनी ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच विवाद चलता था. डॉक्टर अश्वनी का आरोप है कि उसकी भाभी सीमा के साथ तीन चार लोग घर आते थे. भाभी ने उनके साथ मिलकर भाई की हत्या करवाई है. मृतक के भाई ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

'जल्द ही मामले का होगा खुलासा'

छिबरामऊ के सीओ शिव कुमार थापा ने बताया जैसे ही पुलिस को घटना के बार में जानकारी मिली. मौके वह खुद फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. सीओ शिव कुमार थापा के अनुसार पुलिस ने मौके की जांच की तो पता चला कि मृतक की पत्नी घटना के वक्त दूसरे कमरे में मौजूद थी. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details