कन्नौज: जिले में एक बार फिर अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मामला राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां एक प्रसूता को अस्पताल से वापस लौटा दिया गया. जिसका मेडिकल कॉलेज के पास ही रास्ते में प्रसव हो गया. प्रसव के दौरान नवजात की मौत भी हो गई. इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई. मामले की सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस ने प्रसूता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
लेकिन कुछ देर बाद ही मेडिकल कॉलेज के पास उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद सड़क पर ही उसने नवजात को जन्म दिया. इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौके पर ही मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ कृष्णचंद्र स्वरुप ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस को जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.