उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गर्भवती महिला के साथ अमानवीय व्यवहार, अस्पताल प्रशासन ने निकाला, सड़क पर पैदा हुआ बच्चा - अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती को निकाला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बार फिर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल पहुंची महिला के पास कुछ जांच रिपोर्ट नहीं होने के बाद, अस्पताल स्टाफ ने उसे वापस लौटा दिया. महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. कुछ देर में ही हो गयी बच्चे की मौत.

pregnant woman delivery on road
pregnant woman delivery on road

By

Published : Apr 6, 2020, 10:24 AM IST

कन्नौज: जिले में एक बार फिर अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मामला राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां एक प्रसूता को अस्पताल से वापस लौटा दिया गया. जिसका मेडिकल कॉलेज के पास ही रास्ते में प्रसव हो गया. प्रसव के दौरान नवजात की मौत भी हो गई. इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई. मामले की सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस ने प्रसूता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

कन्नौज: गर्भवती महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के कोठीपुर्वा गांव के निवासी पप्पू की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. आनन-फानन में परिजन एम्बुलेंस की मदद से लेकर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्सों ने प्रसूता के परिजनों से कुछ जांचो की रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट नहीं होने पर उसे वापस लौटा दिया गया. प्रसूता अपने पति के साथ पैदल ही मेडिकल कॉलेज के बाहर निकल आई.

लेकिन कुछ देर बाद ही मेडिकल कॉलेज के पास उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद सड़क पर ही उसने नवजात को जन्म दिया. इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौके पर ही मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ कृष्णचंद्र स्वरुप ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस को जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें-काशी ने अनोखे तरीके से माना अपने सांसद का निवेदन


वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.सी स्वरूप का कहना है, कि उनके संज्ञान में यह मामला है. उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details