कन्नौजःकलेक्टेट परिसर में बने मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात महिला पीआरडी जवान ने अपने उच्चाधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि घटना की जानकारी किसी से बताने पर महिला को नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी भी दी गई. महिला जवान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. ड्यूटी लगाने के नाम पर महिला से की छेड़छाड़
महिला थाने में कार्यरत प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) महिला की ड्यूटी मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में लगाई गई. इसको लेकर पीआरडी महिला जवान कार्यालय पहुंचकर अपनी ड्यूटी लगवाने के लिए कार्यालय में मौजूद वीओ बलवीर सिंह और डीओ सुनील राठौर के पास गई. आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीआरडी महिला से एक-एक हजार रुपये ड्यूटी लगवाये जाने के नाम पर वसूले और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी महिला को जबरन अन्दर ले जाने लगे और उसके साथ छेड़छाड़ की. इस दौरान महिला अपने आप को बचाती रही, जिससे उसकी वर्दी भी फट गई.
पीआरडी की महिला जवान ने तहरीर दी है कि ड्यूटी लगाने वाले वीओ और एक डीओ ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इसके संबंध में जांच कराने का आदेश दिया गया है.
-विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक