उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट में पीआरडी जवान हुआ घायल, वर्दी भी फटी - कन्नौज न्यूज

यूपी के कन्नौज जिले में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में पीआरडी का एक जवान भी घायल हो गया. इसमें उसकी खाकी वर्दी भी फट गई. जवान ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है और न्याय की गुहार लगाई है.

आपसी विवाद में हुई मारपीट

By

Published : Mar 26, 2019, 1:35 PM IST

कन्नौज : जनपद में मामूली से विवाद ने कुछ यूं तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों की आपस में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए, जिनमें एक पीआरडी का जवान भी शामिल था. इस झड़प के चक्कर में ड्यूटी पर जाते जवान की वर्दी भी फट गई.

आपसी विवाद में हुई मारपीट

घायल जवान राजवीर ने बताया कि मंगलवार को उसके पड़ोस में रहने वाले राम जी और श्याम जी से उनका विवाद हो गया. इसपर दोनों भाइयों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस पीआरडी जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई. इस मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं.

घटना का कारण पूछने पर जवान ने बताया कि वह घर से ड्यूटी जाने के लिए वर्दी पहनकर निकला था. तभी बाहर पड़ोसी की बंधी हुई भैंस ने चारा खाते हुए उसको धक्का मार दिया. जब उसने इस बात का पर पड़ोसियों को उलाहना दी तो पड़ोसी झगड़ा करने लगे. इसके बाद दोनों ही पक्षों में मारपीट होने लगी और जिससे दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. जवान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details