कन्नौजः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने हाथरस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जजों से कराए की मांग की है. साथ ही परिवार को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और दो सदस्यों को नौकरी देने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा. मांग की है कि सरकार ने जो किसान विरोधी बिल पारित किया है उसे वापस लिया जाए. साथ ही बिजली की 12 फीसदी बढ़ोतरी को भी कम किया जाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष देवपाल सिंह की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की. बाद में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार जन विरोधी और किसान विरोधी नीतियों से कार्य कर रही है.