कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा गांव में रहने वाले ग्रामीणों को इन दिनों नवनिर्वाचित प्रधान का पति वोट न देने की सजा देने में जुटा है. दबंग प्रधान पति ने पहले वोट न देने वालों के घरों के सामने से सोलर स्ट्रीट लाइटें हटवा दी थी. शुक्रवार को ग्राम प्रधान गिरजा देवी के पति श्रीराम ने वोट न देने वालों के घरों के सामने बनी सीसी रोड ट्रैक्टर से खुदवा डाली. इस दौरान छिबरामऊ पुलिस प्रशासन प्रधान पति के समर्थन में खड़ा रहा. सड़क खुदवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने किरकिरी से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक पर एफआईआर दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सत्ता पक्ष के एक विधायक का सपोर्ट मिलने की वजह से प्रशासन भी ग्राम प्रधान पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख ब्लॉक क्षेत्र के सकरावा ग्राम पंचायत से गिरजा देवी व इंद्रपाल ने प्रधान पद पर चुनाव लड़ा था. जिसमें ग्रामीणों ने समर्थन देकर गिरजा देवी को प्रधान पद पर विजई बना दिया. गिरजा देवी के प्रधान बनते ही उसके पति श्रीराम ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी. प्रधान पति ने वोट न देने वाले ग्रामीणों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शुक्रवार को प्रधान पति ने वोट न देने वाले ग्रामीणों के घरों के बाहर बनी सीसी रोड को ट्रैक्टर की मदद से खुदवा दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा. लेकिन किसी ने भी ग्राम प्रधान को रोकने का प्रयास नहीं किया. सड़क खुदाई करते समय किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. किरकिरी से बचने के लिए छिबरामऊ प्रशासन ने ट्रैक्टर चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया.
सोलर स्ट्रीट लाइटें व हैंडपंप भी उड़वा चुका है ग्राम प्रधान पति
ग्रामीणों का आरोप है कि वोट न देने की आशंका से प्रधान पति श्रीराम शाक्य घरों के बाहर लगी स्ट्रीट लाइटें व हैंडपंप भी उखड़वा चुका है. जिसकी ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से शिकायत की थी. तभी भी जिम्मेदारों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था.