उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में चलेगा विशेष जागरूकता अभियान, गांव-गांव में खोजे जाएंगे कोरोना मरीज - पल्स पोलियो अभियान

यूपी के कन्नौज में कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष जागरुकता अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना के संभावित मरीजों की खोज करेंगी.

By

Published : May 4, 2021, 8:01 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर कोरोना के संभावित मरीजों की खोज करेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार यानि पांच मई से पोलियो अभियान की तर्ज पर विशेष अभियान की शुरूआत की जाएगी. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर एक बार फिर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए लक्षण के बारे में बताएंगी. साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार इत्यादि लक्षण मिलने पर मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए उनकी जांच करेंगी. जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाएगा. यह विशेष अभियान जिले भर में पांच दिनों तक चलाया जाएगा.

ग्रामीण इलाकों में सुलभ उपचार पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना उपचाराधीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को दवाएं और सुलभ उपचार उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, निगरानी समिति के सदस्य घर-घर जाकर बुखार के लक्षण वाले कोरोना के संभावित मरीजों की खोज करेंगे. उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य लक्षण युक्त पाए गए व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर उनकी सूचना ब्लॉक तथा जनपद मुख्यालय पर देंगे. साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों की नजदीकी कोविड-19 जांच केन्द्र पर ले जाकर जांच कराई जाएगी. संक्रमण की पुष्टि होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाएगा.

बुखार पीड़ितों को दी जाएगी दवा किट
सीएमओ ने बताया कि बुखार के साथ अन्य लक्षणों जैसे विगत 10 दिनों के भीतर सर्दी, खांसी, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, बदन दर्द, सिर दर्द के लक्षण दिखने पर रोगी को मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगी. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य संभावित पॉजिटिव तथा कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों को समुदाय से पृथक रखकर संक्रमण की चेन को तोड़ना है.

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव परिणामः जानिए किस पार्टी को कहां मिली कितनी सीटें

पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलेगा अभियान
जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक राय ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संभावित मरीजों की खोज अभियान चलाया जाएगा. योजना के तहत प्रत्येक टीम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक व निगरानी समिति के सदस्य में से उपलब्धता के आधार पर एक टीम में कुल दो सदस्य ही चयनित किए जाएंगे. इसके साथ ही पांच टीम पर एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है. यह विशेष अभियान 5 मई से 9 मई तक चलेगा. आवश्यकता होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं.

विशेष जागरूकता अभियान के यह प्रमुख बिंदु

  • पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान.
  • प्रत्येक टीम को मिलेंगी छह मेडिकल किट.
  • लक्षण युक्त व्यक्ति की नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण मिलने पर मरीज को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी मेडिकल किट.
  • टीम के सदस्य 5 से 9 मई के मध्य आशा क्षेत्र के प्रत्येक घर का भ्रमण करेंगी और औषधियों का वितरण करेंगे.
  • अभियान हेतु आवश्यक औषधियां, टीम के लिए मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की ओर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details