कन्नौज:कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इस अपील के बाद आज जिले पूरी तरह से सड़कें खाली. अत्याधिक जरूरी परिस्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस पूरी तरह से सचेत है और अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है.
इस पूरे मामले पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिख रहे हैं. पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. कुछ लोग, जो सड़कों पर बाहर आ भी रहे हैं पुलिस उन्हे परिस्थिति के बारे में जागरूक कर घरों में जाने के लिए कह रही हैं.