कन्नौज : लोकसभा क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. जिनकी जांच के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. अधिसूचना जारी होने के बाद कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. 9 अप्रैल को आखिरी दिन तक सपा-बसपा गठबंधन, भाजपा, शिवसेना समेत 22 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था.
10 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच भी हुई, वहीं 11 व 12 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस लेंगे. इसके बाद ही स्थिती पूरी तरह से साफ हो जाएगी, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि कन्नौज लोकसभा सीट से किन किन मुद्दों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे आइए देखते हैं. कन्नौज से यह खास रिपोर्ट.
कन्नौज लोकसभा सीट का शुरू से ही राजनीतिक इतिहास रहा है, राजा-महाराजाओं से लेकर राजनेताओं की कड़ी इस इत्र नगरी से जुड़ी चली आ रही है. कन्नौज लोकसभा सीट से चुनकर तीन सांसद अलग-अलग समय अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री की कुर्सी भी हासिल कर चुके हैं. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया है, तो वहीं शीला दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का ताज पहना था. सपा का गढ़ कहा जाने वाला कन्नौज मैं इस बार सपा-भाजपा के साथ-साथ शिवसेना ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. जो इस लोकसभा चुनाव के चुनावी समीकरणों को बिगाड़ने के लिए काफी है, लेकिन इस बार कन्नौज लोकसभा का चुनाव किस मुद्दे पर होगा यह जानना भी बहुत जरूरी है.