कन्नौज:जिले में सब्जी मंडी में एक दुकानदार खीरा खरीद रहा था. उसी वक्त सिपाही ने उस पर डंडा चला दिया. डंडा सिर पर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उसका उपचार हो रहा है. वहीं इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि मंडी में डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भीड़ को हटा रहा था. उसी समय यह सामने आ गया, जिससे धोखे से इसके सिर पर डंडा लग गया.
कन्नौज: दीवान ने मंडी में चलाया डंडा, सब्जी विक्रेता का फटा सिर - सब्जी विक्रेता का सिर फटा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सब्जी बेचने वाले पर एक सिपाही ने डंडा चला दिया, जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया. फिलहाल सब्जी बेचने वाले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरन्दनगर भगवानपुर निवासी कौशलेन्द्र कुमार कुशवाहा सुबह मंडी में सब्जी बेंचने आया था. सब्जी बेंचने के बाद वह खीरा खरीद रहा था तभी एक पुलिसकर्मी ने उसके सर पर जोर से डंडा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. सिर से खून बहता देखा आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसको जिला अस्पताल भिजवाया, जहाॅ प्राथमिक उपचार किया गया.
घायल कौशलेन्द्र का कहना है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है. मंडी में वह खीरा खरीद रहा था, उसी समय दीवान ने डंडा चला दिया जो उसके सिर पर लगा, जिसके कारण उसका सिर फट गया.