उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोग्य सेतु ऐप के बारे में पुलिस ने किया जागरूक - kannauj news in hindi

कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में लोगों को जानकारियां देने का काम भी पुलिस ने शुरू कर दिया है. सौरिख थाने के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कई लोगों के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करवाया और इसके बारे में लोगों को जागरूक भी किया.

आरोग्य सेतु ऐप के बारे में पुलिस ने किया जागरूक
आरोग्य सेतु ऐप के बारे में पुलिस ने किया जागरूक

By

Published : Apr 21, 2020, 9:56 PM IST

कन्नौजः कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में लोगों को जानकारियां देने का काम भी पुलिस ने शुरू कर दिया है. सौरिख थाने के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कई लोगों के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करवाया और इसके बारे में लोगों को जागरूक भी किया.

आरोग्य सेतु ऐप के बारे में पुलिस ने किया जागरूक

शासन के निर्देश पर उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारियां देते हुए लोगों को बताया कि आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र की तरह काम करता है. प्रदीप कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और घरों में सुरक्षित रहे. बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

इससे पहले जिला मुख्यालय के तिर्वा क्रासिंग चैराहे पर भी पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और वाहन स्वामियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया. जो लोग जरूरी काम से पास लेकर जा रहे थे, उन्हें पुलिस ने ऐप डाउनलोड कराने के बाद जाने दिया और जो बेवजह घरों से बाहर घूम रहे थे उनकी बाइकों के चालान काट दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details