उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद से कन्नौज पहुंच रहे 1200 मजदूर, सुरक्षा के मद्देनजर सरायमीरा एरिया सील - kannauj update news

लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापस लाया जा रहा है. इसी के तहत 1200 मजदूर आज यूपी के कन्नौज पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में मजदूरों की भीड़ को देखते हुए जिले के सरायमीरा एरिया को सील कर दिया है.

police-sealed-saraimira-area-of-kannauj
police-sealed-saraimira-area-of-kannauj

By

Published : May 7, 2020, 3:10 PM IST

कन्नौज: गुरूवार को 1200 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से, गुजरात के अहमदाबाद से कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. जिन्हें बसों से उनके गनतव्य तक पहुंचाया जाएगा. वहीं मजदूरों की भीड़ को देखते हुए सरायमीरा क्षेत्र के तिर्वा क्रासिंग से लेकर रेलवे रोड तक जीटी रोड को सील कर दिया गया है.

बसों को किया गया सैनिटाइज.
मजदूरों की भीड़ में स्थानीय लोग न शामिल हों, इसलिए सरायमीरा एरिया को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिस एरिया को सील किया गया है उसमे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुबह से चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं.

अधिकारियों का कहना था, कि सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. इसके अलावा पैदल आने वाले मजदूरों की भी जांच कराकर बसों से उनको घर भेजने का इंतजाम किया गया है. जो मजदूर कन्नौज जिले के हैं, उनको क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिन तक रुकने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्कूल काॅलेजों में किया है.

इसे भी पढ़ें-UP में सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात किए गए 2481 विशेषज्ञ डॉक्टर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details