उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया सामूहिक दुष्कर्म का मामला - kannauj police

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कपूरपुर गांव निवासी गुलशाद, कानपुर जनपद के बिल्हौर निवासी गुलफाम व इलियास व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि बीते 11 दिसम्बर को वह गांव के ही एक स्कूल के पास खड़ी थी. तभी गुलशाद, गुलफाम, इलियास ने अपने एक साथी के साथ बदनियती से दबोच लिया. विरोध करने पर गोली मारकर घायल किया और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : Dec 27, 2020, 1:30 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. मामले में पुलिसिया कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नाम जद चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कपूरपुर गांव निवासी गुलशाद, कानपुर जनपद के बिल्हौर निवासी गुलफाम व इलियास व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि बीते 11 दिसम्बर 2020 को वह गांव के ही एक स्कूल के पास खड़ी थी. तभी गुलशाद, गुलफाम, इलियास ने अपने एक साथी के साथ बदनियती से दबोच लिया. बताया कि विरोध करने पर उसके ऊपर फायर कर दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके बाद सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

महिला ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल अवस्था में घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. आरोप लगाया है कि पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट की मदद ली. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details