उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट ने लगायी फटकार, पुलिस ने दर्ज की FIR

कन्नौज जिले में उधार के रुपए को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. मामले के पांच महीने बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

By

Published : Nov 25, 2020, 4:45 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला में करीब पांच माह पहले उधार के रुपए मांगने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच माह बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल सदर कोतवाली के शेखपुरा मोहल्ला निवासी रामदास (61 वर्ष) ने मोहल्ले के ही दीप सिंह को कुछ रुपए उधार दिये थे. रुपए वापस मांगने पर 13 जून 2020 को दीप सिंह के साथ विवाद हो गया. इस पर दीप सिंह ने अपने साथी राजेश, सुधीर और पप्पू के साथ मिलकर रामदास पर जानलेवा हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आए बेटे को भी लहुलूहान कर दिया.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच माह बाद दीप सिंह, राजेश, सुधीर व पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उधार दिए रुपए वापस मांगने पर सभी लोगों ने उस पर और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप में कहा गया है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह रिपोर्ट लिखवाने के लिए भटकता रहा लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. इसके बाद पीड़ित रामदास ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details