कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र की अमोलर चौकी पुलिस में तैनात इंचार्ज सुभाष और अपराधी के बीच सांठ-गांठ का एक ऑडियो वायरल हुआ है. बता दें कि ऑडियो में चौकी इंचार्ज आरोपी को ही कानून से बचने का उपाय बता रहे हैं.
तालग्राम थाना क्षेत्र की अमोलर पुलिस चौकी अंतर्गत भवानी सराय गांव में 4 अप्रैल को शाहिल पटेल उर्फ दिलीप कुमार ने अपनी भाभी पूजा की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिससे पूजा हुरी तरह से घायल हो गई थी. साथ ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर पीड़ित पूजा के पति पवन ने तालग्राम थाने में अपने भाई शाहिल के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
चौकी इंचार्ज बता रहे हैं बचाव का उपाय
बता दें कि महिला की हालत बिगड़ते देख जब चौकी इंचार्ज सुभाष पर आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव पड़ा, तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय फोन कर के उसके बचाव के उपाय बताना शुरू कर दिए, जिसका ऑडियो शनिवार को वायरल हो गया. ऑडियो में चौकी इंचार्ज आरोपी शाहिल से कह रहे हैं कि 'मैं एक सिपाही रत्नेश को भेज रहा हूं और वह सिपाही डांट-डपट दे तो सुन लेना.'