कन्नौज: तिर्वा कोतवाली के लुलुईया गांव में अवैध कब्जे की सूचना पर जांच करने गए तहसीलदार अनिल कुमार सरोज के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की. तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की अभद्रता किये जाने से नाराज लेखपालों ने तहसील में तालाबंदी कर जमकर विरोध किया और कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.
कन्नौज: तहसीलदार से भिड़े पुलिसकर्मी, विरोध में लेखपाल बैठे धरने पर
कन्नौज के तिर्वा कोतवाली के लुलुईया गांव में अवैध कब्जे की सूचना पर जांच करने गए तहसीलदार अनिल कुमार सरोज के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर अभद्रता की. तहसीलदार से अभद्रता के चलते जिले के लेखपाल धरने पर बैठ गए.
जानकारी के मुताबिक तिर्वा तहसील इलाके के लुलुईया गाव में अवैध कब्जे की सूचना तहसीलदार अनिल कुमार सरोज को मिली थी. तहसीलदार ने सुरक्षा के लिए कोतवाली तिर्वा से कुछ पुलिसकर्मियों की मांग की थी. बताया जा रहा अवैध कब्जे वाली जगह पर तहसीलदार पहले पहुंच गए थे. पुलिसकर्मियों के देर से पहुंचने पर जब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों से कारण पूछा तो पुलिसकर्मी भड़क गए और तहसीलदार अनिल सरोज से जमकर अभद्रता की.
तहसीलदार ने अभद्रता की सूचना उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह को दी. उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है मामले की जांच कराई जाएगी. वहीं तहसीलदार के साथ हुई अभद्रता से लेखपाल नाराज हो गए. नाराज लेखपालों ने कार्रवाईकी मांग करते हुए हंगामा काटा और तहसील परिसर में ताला बन्दी कर धरने पर बैठ गए.