उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दबंगों की दहशत से पीड़ित ने किया पलायन, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप - दो पक्षों में जमकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीते दिनों दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. पुलिस की ओर से कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित पक्ष को गांव से पलायन करना पड़ा. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस के कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

दो गुटों में पथराव.
दो गुटों में पथराव.

By

Published : Aug 7, 2020, 10:26 AM IST

कन्नौज: जिले में पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार पलायन को मजबूर है. रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में पहले पथराव हुआ, फिर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं, बच्चों सहित पुरुषों को बुरी तरह पीटा. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस हमलावरों का पक्ष ले रही है. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वायरल वीडियो.

मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव का है. मदन बाथम और अतर सिंह का गांव के ही संतोष, मुनीश्वर अग्निहोत्री व मनीष से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. गुरुवार की देर रात फिर से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया तो मदन व अतर सिंह पड़ोसी के घर में जा छिपे.

मदन और अतर के घरों की महिलाएं मदद के लिए पुलिस थाने पहुंची, इसी बीच दबंगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने फोर्स न होने का बहाना बनाकर वापस लौटा दिया. सुबह दबंगों की दहशत के चलते दोनों परिवार चुपचाप गांव से पलायन कर गये. पीड़ितों का कहना है कि कई बार पुलिस के पास मदद के लिये गये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित पक्ष ने पथराव का एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details