कन्नौज: जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस को ही एक पक्ष के लोगों ने बन्धक बना दिया. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. घायल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल पक्ष की बात न सुनकर पुलिस दूसरे पक्ष के घर मे घंटों बैठी रही. पुलिस की कार्यशैली से नाराज घायल पक्ष की युवती ने दूसरे के यहां तमंचा की बात कहते हुए पुलिस को वहां से ले गई और फिर घर में ही पुलिस को बंद कर दिया.
पुलिस टीम के बंधक होने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दारोगा और दोनों सिपाही को घर से बाहर निकाला. फिर मौके पर महिला पुलिस पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर उसकी पिटाई कर कोतवाली ले गई. जहां दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने बंधक बनाए जाने की कार्रवाई की है. इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस बनी बंधक. छिबरामऊ कोतवाली के गांव चमन नगरिया निवासी शिवकुमार का विवाद अपने ही रिश्ते में भाई राजपाल से हो गया. दोनों ही पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी की तो पता चला कि शिवकुमार को पड़ोस में रहने वाले राजपाल आए दिन परेशान करते रहते हैं. आज भी इन लोगों गाली गलौज की जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में शिवकुमार और उनके माता एवं भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्यकर्मी को पुलिस ने पीटा
आरोपी युवती ने बताई अपनी पीड़ा
घायल शिवकुमार की बेटी ने बताया कि जब उसने चौकी इंचार्ज श्याम पाल सिंह को घटना की सूचना दी तो मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उनकी मदद न कर सीधे दबंगों के घर में जाकर बैठ गए. इस बात से नाराज होकर उसने दबंगों के घर के बाहर कुंडी लगा दी और फिर पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि चौकी इंचार्ज उसकी मदद न कर दबंगों के घर मे बैठकर हिसाब किताब कर रहे हैं. लड़की की सूचना पर महिला पुलिस के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गेट खुलवाकर चौकी इंचार्ज को बाहर निकाला, और सूचना देने वाली स्वेता को उल्टा महिला पुलिस ने पीटा और हिरासत में ले लिया.
दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस बनी बंधक. इस मामले में क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा का कहना है कि ग्राम चमन नगरिया में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस सूचना पर चौकी इंचार्ज श्याम पाल सिंह व उनके हमराह कुछ कर्मचारी गांव में पहुंचे. गांव में जाकर देखा कि वहां दो भाई के परिवार है शिवकुमार और राजपाल यह दोनों परिवार के भाई आपस में लड़ रहे हैं. जिसमें एक पक्ष के शिव कुमार उसकी पत्नी व उसका बेटा घायल है, जिनको इलाज हेतु 100 शैया अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस टीम पर हमला करने और उसको बंधक बनाने वाले प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आने की बात कहते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.