कन्नौज:सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव के रहने वाले युवक की पत्नी 9 माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. युवक ने गांव के ही दंपति और उसके भाई पर पत्नी का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 9 माह बाद कोर्ट के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है. युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मेला घुमाने का झांसा देकर अपहरण कर गायब कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव निवासी रमाकांत की पत्नी राधा बीते 9 फरवरी 2020 को मेला जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. देर शाम जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो युवक ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद महिला का कोई पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक ने गांव के ही राम प्रसाद, उसकी पत्नी सरला देवी और भाई रामसागर पर पत्नी राधा का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. करीब नौ माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.