कन्नौज: लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 319 व्यक्तियों के खिलाफ 53 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिसमें 72 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इस दौरान कुल 45 वाहन भी सीज किए गए. इसी क्रम में कालाबाजारी के करने वाले 4 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वॉरंटाइन अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में रखा जाएगा. ऐसे व्यक्तियों को बाहर घूमने की अनुमति भी न दी जाए. डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
बिना मास्क के घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कोई भी व्यक्ति यदि बिना मास्क लगाए सड़क पर पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. लॉकडाउन की महत्ता को समझते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहे.