उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का नया कारनामा, नाबालिग को बनाया गुंडा

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने नाबालिग छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. जिसकी वजह से छात्र को सदमा लगा और वह गंभीर रूप से बीमार हो गया.

कन्नौज पुलिस का कारनामा.
कन्नौज पुलिस का कारनामा.

By

Published : Aug 8, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 2:06 PM IST

उन्नावःएक पुरानी कहावत है कि पुलिस किसी को भी अपराधी बना सकती है, वो उन्नाव की अजगैन पुलिस ने चरितार्थ किया है. अजगैन पुलिस ने एक नाबालिग छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई का सदमा छात्र झेल नहीं सका और हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 12 दिन बाद होश आया. अब छात्र और उसका पूरा परिवार न्याय के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है.

कन्नौज पुलिस का कारनामा.


बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उसे अपराधी बना दिया है. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब अजगैन कोतवाली का सिपाही उसके घर सम्मन लेकर पहुंचा तो, वह दंग रह गए और हसनगंज तहसील जाकर छात्र की जमानत कराई. छात्र के पिता ने बताया कि उसका पुत्र हाई स्कूल का छात्र है और पढ़ने में अच्छा है. पुलिस द्वारा उसके भविष्य को बर्बाद करने का प्रयास किया गया है. इसकी शिकायत प्रदेश सरकार से कर न्याय दिलाने की मांग करेंगे.

इसे भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, हेलमेट लगाए युवक का बिना हेलमेट काट दिया चालान

इस कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस की किरकिरी होनी शुरू हो गई है. इसके बावजूद भी अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाए. वहीं इस पूरे मामले में जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.

Last Updated : Aug 9, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details