उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, एक हफ्ते बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

यूपी के कन्नौज में एक किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई चल रही है.

etv bharat
युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

By

Published : Jan 31, 2020, 7:02 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई चल रही है.

युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास
मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र का है. यहां 22 जनवरी को किसी निजी काम से जा रही किशोरी को रास्ते में मिनेश वर्मा नाम के युवक ने दबोच लिया. मिनेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. किशोरी के शोर मचाने पर मिनेश उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

पहले भी कर चुका है छेड़छाड़
परिजनों का आरोप है कि मिनेश इससे पहले भी किशोरी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर चुका है. परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद से किशोर डरी हुई है, डर की वजह से वह स्कूल भी नहीं जा रही है.

नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना को करीब एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.

चल रही है विवेचनात्मक कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी के खिलाफ 376, 511 और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और इसमें 164 के बयान होना शेष है. मामले पर विवेचनात्मक कार्रवाई चल रही है और इसमें शीघ्र ही साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details