कन्नौज : तीन महीने पहले अपह्रत हुई नाबालिग छात्रा के बारे में पुलिस कुछ पता नहीं कर पाई है. पुलिस द्वारा छात्रा की बरामदगी और मामले में कोई पुख्ता और ठोस कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने फिर से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली है.
तीन महीने पहले अपह्रत हुई नाबालिग छात्रा का नहीं लगा पता. तीन महीने तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर छात्रा का पूरा परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया है. बता दें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 जनवरी को नाबालिग छात्रा घर से पढ़ने के लिए कॉलेज जा रही थी कि तभी रास्ते में बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों ओर से पैसा लेकर मामला दबा रखा है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
परिजनों के अनुसार इससे पहले भी वह कलेक्ट्रेट में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. उस दौरान अधिकारियों ने 15 दिन का आश्वाशन देकर अनशन खत्म करा दिया गया था, लेकिन अभी तक छात्रा को बरामद नहीं किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 29 जनवरी का मामला है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस लगातार लड़की की बरामदगी के प्रयास में जुटी है.