उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः पुलिस ने महिला का शव कब्र से निकाला, जांच शुरू

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शनिवार को शव को कब्र से बाहर निकाला . पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दफनाया गया शव पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दफनाया गया शव पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

By

Published : Apr 26, 2020, 12:05 AM IST

कन्नौज:जिले में एक महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने ससुर और पति समेत दो को लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में शव को खेत किनारे दफनाने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी. परिजनों के आने पर पुलिस ने शनिवार को शव को कब्र से बाहर निकाला गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.

तिर्वा कोतवाली के लोहामढ़ गांव निवासी रामानंद की शादी 10 वर्ष पहले उन्नाव के थाना असोहा के नवादा गांव निवासी आरती के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं. आरती 20 अप्रैल की सुबह से लापता हो गई. पड़ोसियों को इस बारे में आरती की हत्या की आशंका हुई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरती के ससुरालीजनों से पूछताछ की. पति रामानंद की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है.

मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिसके आधार पर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-श्रीकान्त प्रजापति, पुलिस क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details