उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ढाई माह बाद दर्ज की रिपोर्ट - कन्नौज न्यूज

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर करीब ढाई माह पहले तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी थी. जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. मृतका के पति ने करीब ढाई माह बाद कोर्ट की मदद से कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ढाई माह बाद दर्ज की रिपोर्ट
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ढाई माह बाद दर्ज की रिपोर्ट

By

Published : Jan 6, 2021, 11:24 AM IST

कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर करीब ढाई माह पहले तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी थी. जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. मृतका के पति ने करीब ढाई माह बाद कोर्ट की मदद से कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सौरिख थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के रसूलपुर सकरावा निवासी सुमन स्वयं सहायता समूह की सदस्य थी. बीते 18 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित समूह की बैठक में वह पिता प्रेमचंद्र के साथ मोपेड पर सवार होकर भाग लेने जा रही थी. ब्लॉक के सामने पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मार दी थी. जिसमें प्रेमचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सुमन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था.

पति ने कार चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई नहीं करने पर मृतका के पति दुर्वेश कुमार ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ढाई माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details