उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों ने युवक को संपत्ति से किया बेदखल, प्रेमिका ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या - Indergarh police station area

कन्नौज के मढ़पुरा गांव में एक खेत में बीते छह सितंबर को अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
एएसपी डॉ. अरविंद कुमार

By

Published : Sep 29, 2022, 7:16 PM IST

कन्नौज:इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव (Madhpura village of Kannauj) में स्थित एक खेत में बीते 6 सितंबर को अज्ञात युवक के मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रेमी की संपत्ति न मिलने से नाराज प्रेमिका ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद शव खेत में फेंक दिया था. मृतक प्रेमी को उसके परिजनों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए हत्या की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक करीब छह माह पहले भी प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन किन्हीं कारणवश घटना को अंजाम नहीं दे सकी थी. पुलिस ने प्रेमिका और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के मढ़पुरा गांव निवासी राम नारायण मिश्रा के खेत में बीते छह सितंबर को करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया था. शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में मृतक एक महिला और दो अन्य लोगों के साथ घूमता दिखाई दिया था. पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी थी.

जानकारी देते हुए एएसपी डॉ. अरविंद कुमार

पुलिस ने घटना के करीब 23 दिन बाद मृतक की शिनाख्त कर ली है. साथ ही हत्या की गुत्थी को भी सुलझा लिया है. मृतक की शिनाख्त कानपुर जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर कच्ची बस्ती निवासी मुन्ना पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या कर शव फेंकने वाली अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पट्टी पटखौली निवासी प्रेमिका राजिया बेगम उर्फ रेनू व उसके साथी औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ढवारी गांव निवासी जितेंद्र सिंह यादव और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव निवासी मनका उर्फ श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुवार को एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजिया बेगम का मृतक मुन्ना के साथ से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुन्ना के परिजनों ने उसको संपत्ति से बेदखल कर दिया था. इसी वजह से उसने प्रेमी को मारने के लिए करीब छह माह पहले भी लाख गांव लेकर लाई थी. लेकिन किन्हीं कारणोंवश घटना को अंजाम नहीं दे सकी, जिसके बाद राजिया की मुलाकात लेबर मंडी में जितेंद्र और मनका से हुई. उसने मुन्ना को मारने के लिए मनका को 50 हजार रुपए देने और प्रेमी को रास्ते से हटाने के बाद उसके साथ रहने का लालच दिया, जिस पर तीनों ने योजना बनाकर चार सितंबर को मुन्ना को कानपुर से मढ़पुरा गांव लाए. जहां उसको शराब पिलाकर गमछे और ईंट से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया. एएसपी ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए इंदरगढ़ थाना पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया था.

यह भी पढ़ें- मेनका गांधी ने बेली पूड़ियां, वरुण गांधी ने कर दिया वीडियो ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details