उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरसहायगंज कांड के आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, पोस्टर जारी - गुरसहायगंज कांड कन्नौज

कन्नौज पुलिस ने गुरसहायगंज कांड के आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने इसके लिए एक पोस्टर भी जारी किया है.

etv bharat
गुरसहायगंज कांड के आरोपी

By

Published : Nov 7, 2022, 10:28 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पीछे खून से लथपथ मरणासन्न हालत में मिली बच्ची के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है. आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके लिए पुलिस की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें एक लाख रुपये इनाम की राशि और चार अलग-अलग तरह की फोटो छपी हुई है.

दरअसल, बीते 23 अक्टूबर को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली नाबालिग (12) मिट्टी की गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी. जिसके बाद दोपहर में वह खून से लथपथ मरणासन्न हालत में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों में पड़ी मिली थी. आनन-फानन में नाबालिग को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 13 दिनों तक उसका इलाज चला.

पुलिस की जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें फर्रुखाबाद के रामजी वर्मा बच्ची को लेकर जाता दिखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को गेस्ट हाउस के पीछे ले जाकर मरणासन्न हालत में फेंक दिया. घटना के करीब 15 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. साथ आरोपी का चार अलग-अलग एंगल की फोटो लगा हुआ एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें एक लाख रुपये इनाम होने की बात लिखी है. इस पोस्टर में एसपी, एएसपी, सीओ सिटी और गुरसहायगंज थाना प्रभारी के नंबर भी लिखे है. पोस्टर में लिखा है कि रामजी बेहद शातिर किस्म का बदमाश है जो फरार चल रहा है. गुरसहायगंज कांड में उसके ऊपर धारा 363, 376, 511, 307 और पाक्सो एक्ट मामले में वांछित है. वह अपना हुलिया बदलने में माहिर है.

यह भी पढ़ें:कन्नौज में लड़की से हैवानियत मामला: सीसीटीवी फुटेज में युवक के साथ दिखी मासूम, 12 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details