उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - कन्नौज की ताजा खबर

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया है. पुलिस ने असलहा बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.

एएसपी डॉ. अरविंद कुमार.
एएसपी डॉ. अरविंद कुमार.

By

Published : Dec 10, 2021, 4:48 PM IST

कन्नौजःजिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध असलहा बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अवैध असलहा, एक देशी बंदूक समेत शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है.

एएसपी डॉ. अरविंद कुमार.

एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक देशी बंदूक, बड़ी मात्रा में अवैध तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है. पुलिस ने मौके से अवैध असलाह बना रहे फर्रुखाबाद जिला के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गूपुर गांव निवासी रनवीर शाक्य व भरौली गांव निवासी विक्रम सिंह वर्मा को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला से किया एक साल तक यौन शोषण

एएसपी ने बताया कि बलरामपुर गांव निवासी पप्पू व गढ़िया गांव निवासी रामसच्चे वर्मा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि बताया कि पकड़े आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है. अवैध असलाह में फैक्ट्री में बने शस्त्र कन्नौज के अलावा फर्रुखाबाद, मैनपुरी समेत आसपास के जनपदों में सप्लाई करते थे. एएसपी ने बताया कि इस कारोबार में शामिल लोगों का पता कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details