कन्नौज:प्रेमिका से शादी रचाने के लिए यूपी के कन्नौज जिले में आए बंग्लादेशी प्रेमी की तमन्नाओं पर एक मुखबिर ने पानी फेर दिया. मुखबिर की सूचना पर दूसरे देश से आए प्रेमी जाकिर को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बंग्लादेशी प्रेमी को सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़ा है. बंग्लादेशी युवक के पास से वीजा मिला है, वह अभी वैलेड है. लेकिन बिना किसी विभागीय सूचना के वह यहां कैसे पहुंच गया.
पुलिस इन सवालों के जबाव तलाशने में जुटी है. बंग्लादेशी नागरिक सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी ईदगाह निवासी प्रेमिका से शादी करने के उद्देश्य से आया था. बंग्लादेशी नागरिक अक्टूबर माह से ही कॉलोनी में रुका हुआ था. मामला संज्ञान में आने के पुलिस प्रेमी प्रेमिका को पकड़कर थाने ले गई. फिलहाल आईबी, एलआईयू व स्थानीय पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यह जानकारी सदर कोतवाल आलोक दुबे ने दी.
ओमान देश में हुआ प्यार, सोशल मीडिया के जरिए बनाया शादी का प्लान
युवती की मां ने बताया कि वह मूल रूप से कन्नौज के बगिया फजल इमाम की रहने वाली हैं. वह करीब 5 साल पहले आसीवन गांव के कांशीराम कॉलोनी में सिफ्ट हो गईं थीं. युवती की मां ने बताया कि आसीवन गांव का ही रहने वाला युवक पंकज जाकिर के साथ ओमान की राजधानी मस्कट में कढ़ाई का काम करता है. पंकज इन दिनों मस्कट में ही है. युवती की मां ने बताया कि पंकज के माध्यम से ही उसकी बेटी का जाकिर से संपर्क हुआ था.