कन्नौज:अवैध खनन मामले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा काटा था. जिस पर पुलिस ने पकड़े गए कार्यकर्ता को रिहा कर दिया. खनन के मामले में आरोपी को पकड़ने के बाद उसको छोड़े जाने के मामले में सपा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. साथ ही खनन के आरोपी को छोड़े जाने का मामला सदन में उठाने की बात कही है. सपा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अवैध खनन के खेल को बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
दरअसल, अवैध खनन को लेकर बीते आठ नवम्बर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के पुलिस लाइन मोड़ के पास कुछ युवकों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई थी. बीते शुक्रवार की शाम पुलिस ने खनन मामले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पकड़ लिया था. आरोपी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए थे, जिसके बाद कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा. आखिरकार पुलिस ने हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ता को छोड़ दिया. इस मामले को समाजवादी पार्टी मुद्दा बनाकर भुनाने में जुट गई है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी (Samajwadi Party District Spokesperson Vijay Dwivedi) ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. साथ ही कोतवाली से खनन के आरोपी को छोड़े जाने का मामला सदन में उठाने को बात कही है. कहा कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है.