उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने खनन के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पकड़कर छोड़ा, सपा सदन में उठाएगी मुद्दा - समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी

कन्नौज में अवैध खनन मामले में आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता को रिहा करने के चलते सपा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है. कहा कि आरोपी को छोड़े जाने का मामला सदन में उठाएंगे.

etv bharat
सपा के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी

By

Published : Nov 19, 2022, 5:58 PM IST

कन्नौज:अवैध खनन मामले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा काटा था. जिस पर पुलिस ने पकड़े गए कार्यकर्ता को रिहा कर दिया. खनन के मामले में आरोपी को पकड़ने के बाद उसको छोड़े जाने के मामले में सपा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. साथ ही खनन के आरोपी को छोड़े जाने का मामला सदन में उठाने की बात कही है. सपा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अवैध खनन के खेल को बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

जानकारी देते हुए सपा के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी

दरअसल, अवैध खनन को लेकर बीते आठ नवम्बर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के पुलिस लाइन मोड़ के पास कुछ युवकों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई थी. बीते शुक्रवार की शाम पुलिस ने खनन मामले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पकड़ लिया था. आरोपी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए थे, जिसके बाद कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा. आखिरकार पुलिस ने हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ता को छोड़ दिया. इस मामले को समाजवादी पार्टी मुद्दा बनाकर भुनाने में जुट गई है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी (Samajwadi Party District Spokesperson Vijay Dwivedi) ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. साथ ही कोतवाली से खनन के आरोपी को छोड़े जाने का मामला सदन में उठाने को बात कही है. कहा कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है.

कहा कि अवैध खनन का खेल चल रहा है. खनन के मामले में आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को कोतवाली से छुड़वा ले गए है. भाजपा हमेशा समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुंडा साबित करने का प्रयास करती रहती है. लेकिन अब खुद भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे हैं. कोतवाली में हंगामा के बाद पुलिस अधिकारियों ने उनके आगे घुटने टेक दिए और पकडे गए भाजपा कार्यकर्ता को दबाव में आकर छोड़ दिया. कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है. जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी इस मामले से अगत कराया जाएगा, जिसके बाद यह मुद्दा समाजवादी पार्टी सदन में उठाएगी. कहा कि हम लोग डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें गाटा संख्या और कितने घन मीटर मिट्टी खोदी गई है सहित सबूत होंगे. सदन में इस बात का सरकार से जवाब मांगेंगे.

यह भी पढ़ें-अवैध खनन मामले में फरार चल रहे भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, कोतवाली का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details